नई दिल्ली। 
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह तेल, गैस और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 4,700 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को पश्चिम बंगाल को समर्पित करेंगे। खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भेजे गए निमंत्रण के बावजूद हल्दिया में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से मना कर दिया है। पीएम मोदी के साथ मंच न साझा करने के पीछे टीएमसी की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति पर विक्टोरिया मेमोरियल वाली घटना का हवाला दिया गया है। दरअसल सीएम ममता बनर्जी को भी आज हल्दिया में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया था, जिसमें उन्होंने जाने से मना कर दिया। 

उन्होंने इसके पीछे 23 जनवरी को नेताजी की जयंति पर विक्योरिया मेमोरियल में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार का हवाला दिया है। उनकी पार्टी के एक नेता ने कहा है कि विक्टोरिया मेमोरियल वाली घटना को फिर से दोहराने के लिए भाजपा ने ममता बनर्जी को न्योता दिया है। सूत्रों के मुताबिक ममता ने पार्टी के अन्य नेताओं से भी इस कार्यक्रम में न जाने की अपील की है। पीएम मोदी आज करेंगे पश्चिम बंगाल और असम का दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास इससे पहले, बीजेपी के युवा विंग के प्रमुख सौमित्र खान ने ट्वीट कर कहा था कि घाटल दीपक अधिकारी उर्फ ​​देव के टीएमसी सांसद मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। "जब ममता को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने देव से पूछा कि क्या वह जाने की योजना बना रहे हैं? जिसको लेकर उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं और उन्होंने इसको लेकर ट्वीट के माध्यम से अपना बयान भी जारी कर दिया है। 

Source : Agency